लेखनी प्रतियोगिता -09-Dec-2021 तेरी शिकायत
शिकायत रही तुझको सदा हमसे ,
प्यार की कश्ती लिए खड़े थे कब से |
इनायत तेरी एक बार भी न हुई ,
जिंदगी मेरी जीने को मजबूर हुई |
मोहब्बत का तेरी आगाज हो सका न,
दिल मेरा दर्द से कभी उभर सका न |
मिलन की तुमसे आस खूब रही ,
फितरत में तेरी बेवफाई खूब रही |
मशहूर हो गए हम तो ज़माने में ,
कितना वक्त लगा तुम्हें भुलाने में |
याद अब भी तुम आ ही जाते हो ,
सपनों में शिकायत कर ही जाते हो |
वफा करके भी हम बेवफा हो गए ,
दीवानगी के किस्से मशहूर हो गए |
तेरे ही दीवाने आज तक है हम सनम ,
तेरा ही हुआ न हम पर अब तक करम |
पर तुम फिकर ना करना पिया कभी,
मोहब्बतों की बात जो छड़ी कभी |
नाम सबसे पहले तेरा लिखा जाएंगे ,
शिकायत तेरी उम्र भर की मिटा जाएंगे ||
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा, दिल्ली
Barsha🖤👑
10-Dec-2021 08:53 PM
Nice written
Reply
Niraj Pandey
10-Dec-2021 04:15 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
Renu Singh"Radhe "
10-Dec-2021 07:48 AM
बहुत खूब
Reply